कर्नलगंज लकड़मंडी बना कूड़े का अड्डा यातायात ध्वस्त कर्मचारी मस्त

            हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर ।  शहर में जिस तरह कूड़े के अड्डों खत्म हो जाने के कारण शहर में घनी आबादी क्षेत्रों में व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त पड़ी अड्डे कम होने के कारण एक ही स्थान लकड़ मंडी में कई क्षेत्रों का कूड़ा डंप किया जाता है ! जिसके कारण कूड़ा अड्डे के बाहर फैला रहता है जिससे यातायात ध्वस्त हो जाती है कर्नलगंज लकड़ मंडी से लेकर कासथाना चौराहे पर घनी आबादी क्षेत्रों में चौतरफा मार पड़ रही है यातायात अधिक हो जाने के कारण अधिकतम जनता को जाम का सामना करना पड़ता है। कहावत है सोने पर सुहागा एक तो जनता चौतरफा जाम से घिरी हुई है दूसरी ओर नगर निगम की लापरवाही से कूड़ा अड्डे के बाहर रोड पर फैल जाता है समस्याओं का सामना जनता को करना पड़ रहा है कासताना रोड चौराहे पर परेड चौराहा, साइकिल मार्केट, ईदगाह, तलाक महल रास्ते जाती हैं कासताना रोड चौराहे से ईदगाह की रोड भी निकलती जहां पर एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद मृत्यु शव को  जानाजे की नमाज पढ़ाई जाती आगे कई कब्रिस्तान भी पढ़ते हैं मुस्लिम रीति के अनुसार पहले जनाजे की नमाज पढ़ा कर मृत्यु शव को दफन किया जाता है। लेकिन नगर निगम के कर्मचारी एवं अधिकारी इस समस्या से अवगत कराने पर भी कानों में जूं नहीं रेंगती। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी साफ-सफाई को लेकर नई-नई योजनाएं चलाकर जनता को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं वहीं पर ऐसे अधिकारी जो हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं मुख्यमंत्री के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं इस स्थिति में जनता किसके पास जाए।वार्ड 110 के  पार्षद भोलू ने बताया कि समय समय पर कार्य किया जाता है लेकिन कूड़े अड्डे कम हो जाने के कारण स्थिति चरमराई हुई है!