समाजवादी विचारक व प्रखर चिन्तक डाo लोहिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया श्रमिकों चिकित्सा कर्मियों का सम्मान


कानपुर । समाजवादी यूथ ईकाई द्वारा आज समाजवादी विचारक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रखर चिन्तक डाo राम मनोहर लोहिया के 53वें निर्वाण दिवस पर गोविन्द नगर विधानसभा स्थित कैम्प कार्यालय पर पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु के नेतृत्व में डाo लोहिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया । इस अवसर पर कोरोना महामारी में समाज के हितार्थ सदैव तत्पर रहें कामगार श्रमिकों व निजी क्षेत्र के चिकित्सा कर्मियों जिनके द्वारा वैश्विक महामारी में भी जाति वर्ग वर्ण का भेदभाव भूलकर समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा की गयी को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संयोजन कर रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु ने डाo लोहिया को श्रद्धासुमन अर्पित कर कहा कि डाo लोहिया ने इस महान भारतवर्ष की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश की आजादी के बाद भी देशवासियों की सेवा हेतु समाज के सभी वर्गों के लिए सदैव संघर्षरत रहकर कार्य किया । हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता ने डाo लोहिया के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेकर समाज के दबे-कुचले निराश्रित लोगों को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष की शपथ ली । मुख्य रुप से वीरेन्द्र यादव,राजेश बाथम राज किशोर शाक्य,मोo हाशिम,नंदराम सोनकर,धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी,अमित यादव,प्रसून राज आनंद,पौरुष सोनकर,डाo अभिषेक यादव,इकराम अहमद,श्रिषि सिंह,वेदी मनोज कुमार,जानू राजपूतसरवन कुमार सविता,विजय सविता, अरविन्द यादव,शानू श्रीवास्तव,मोनू यादव आदि उपस्थित थे ।