हाईस्कूल विज्ञान की तैयारी कैसे करें -राकेश कुमार

 


 कानपुर । यू०पी० बोर्ड हाईस्कूल  विज्ञान की परीक्षा दिनांक 29 फरवरी 2020 को संपन्न होगी ।सभी विद्यार्थी अच्छी तरह से नवीनतम सिलेबस से परिचित होकर कम समय में अपनी पढ़ाई की रणनीति तैयार करें। वर्ष 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल विज्ञान में बेहतरीन अंक कैसे हासिल करें। पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व प्रवक्ता भौतिक विज्ञान राकेश कुमार यादव ने बताया कि यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए एनसीईआरटी सिलेबस उनके पाठ्यक्रम में शामिल है। इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना भी काफी आसान हो गया है। हाईस्कूल विज्ञान में 70 अंक लिखित परीक्षा एवं 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होता है। जिसमें उत्तीणाक 23 एवं 10 अंक कुल 33 अंक हैं। आंतरिक मूल्यांकन 30 अंक  विद्यालय स्तर से होता है। विद्यार्थी जब परीक्षा केंद्र में बैठता है, तो वह हर बार चिंतित एवं नर्वस महसूस करता है ।परीक्षा का दबाव इतना ज्यादा होता है, कि कुछ छात्रो को तो याद की हुई चीजें भी भूलने लगती हैं। परीक्षा के समय चिंता और बेचैनी आना काफी हद तक स्वाभाविक है ।


परीक्षा कक्ष में विद्यार्थी शांत एवं केंद्रित रहें, उनके पास काफी समय होता है कि वह कठिन प्रश्नों का उत्तर सोचने और लिखने के लिए उचित समझदारी दिखाएं। ज्यादातर उत्तरों को पॉइंट बना कर लिखें, सभी वाक्यों को एक साथ लिखने की बजाय पैराग्राफ में लिखें। जहां तक संभव हो विद्यार्थी दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को तैयार करें ,उन्हीं प्रश्नों से लघु उत्तरीय प्रश्न ,अति लघु उत्तरीय प्रश्न व वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा ।विज्ञान प्रश्न पत्र का विभाजन इस प्रकार है ।रासायनिक पदार्थ प्रकृति एवं व्यवहार 20 अंक। जैव जगत 20 अंक। प्राकृतिक घटनाएं 12 अंक। विद्युत प्रभाव 13 अंक। प्राकृतिक संसाधन 5 अंक। यूपी बोर्ड हाईस्कूल विज्ञान  2020 का पेपर तीन खंड क्रमशा क, ख एवं ग होंगे। जिनके कुल अंक 70 निर्धारित हैं ।पेपर में पहला प्रश्न बहुविकल्पीय, जिसके चार उत्तर विकल्प होंगे ।भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान का खंड 25-25 अंक तथा जीव विज्ञान खंड 20 अंक का होगा। अंकों के हिसाब से सटीक उत्तर विद्यार्थी लिखें। अर्थात अगर प्रश्न दो अंक का है तो उत्तर 50 से 70 शब्द में, और यदि प्रश्न चार अंक का है तो उत्तर 150 से 200 शब्द में लिखें ।प्रत्येक खंड को एक नए पेज से स्वच्छता के साथ हल करना चाहिए। रासायनिक समीकरण व चित्र अवश्य पूछे जाने पर लिखें। जीव विज्ञान में चित्रों का नामांकन करके प्रश्नों को हल करना चाहिए ।भौतिक विज्ञान में  चित्र, गणना के समस्त पद व मात्रक लिखना चाहिए। भौतिक विज्ञान में ओम का नियम ,प्रतिरोधों का संयोजन, उष्मीय प्रभाव, आवर्धन ,लेंस की क्षमता ,लेंस सूत्र ,विधुत जनित्र ,प्रत्यावर्ती धारा, फ्लेमिंग नियम, प्रेरित विद्युत धारा, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, गोलीय  दर्पण प्रतिबिंब । रसायन विज्ञान में आईयूपीएसी ,साबुनीकरण, आवर्त सारणी ,कार्बनिक कंपाउंड ,पीएच मान ,विरंजक चूर्ण ,प्लास्टर ऑफ पेरिस निर्माण विधि व उपयोग को अच्छी तरह तैयार करना चाहिए ।जीव विज्ञान में जंतुओं और पौधों पर नियंत्रण एवं 
 तरह तैयार करना चाहिए।