कानपुर । अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन को हटाकर मंधना से पनकी स्थानांतरित करने की एकमात्र विकल्प की मांग के समर्थन में पिछले तीन माह से चल रहे केंद्रीय रेल मंत्री को पांच लाख पोस्टकार्ड भेजो महाअभियान को तेज करते हुए स्कूल व छात्रों के बीच लाते हुए गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में कोका कोला क्रोसिंग के निकट अभियान चलाया ।1200 छात्रों द्वारा पोस्टकार्ड लिखे गए ,अब तक लगभग दुकानों से, व्यापारियों और छात्राओं द्वारा लगभग 25 हज़ार पोस्टकार्ड केंद्रीय रेलमंत्री को भेजे जा चुके है ,पोस्टकार्ड भेजो महाअभियान की होर्डिंग्स लगा कर स्कूलो व घरों घरों से पोस्टकार्ड भिजवाये जाएंगे और सांसदों,मंत्रियों,विधायको ,जिलाधिकारी व मंडलायुक्त को भी ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की जाएगी।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, चेयरमैन सुरेंद्र सनेजा,संग़ठन महामन्त्री व गुमटी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजे गुप्ता और वरिष्ठ मंत्री व जरीब चौकी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय मिश्र के नेतृत्व में अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन को हटाकर मंधना से पनकी स्थानांतरित करने की एकमात्र विकल्प की मांग के समर्थन में पिछले तीन माह से चल रहे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पांच लाख पोस्टकार्ड भेजो महाअभियान को तेज करते हुए स्कूल व छात्रों के बीच लाते हुए गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में कोका कोला क्रोसिंग के निकट अभियान चलाया गया ।
1200 छात्रों द्वारा पोस्टकार्ड लिखे गए ।इस अभियान में अब तक लगभग दुकानों से ग्राहकों,व्यापारियों और छात्राओं द्वारा लगभग 25000 पोस्टकार्ड केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल को भेजे जा चुके है ।
तय हुआ कि पांच लाख पोस्टकार्ड भेजो महाअभियान की होर्डिंग्स लगा कर स्कूलो व घरों घरों से पोस्टकार्ड भिजवाये जाएंगे और कानपुर के सांसदों, मंत्रियों, विधायको ,जिलाधिकारी व मंडलायुक्त को भी ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की जाएगी।पोस्टकार्ड भेजो महाअभियान के दौरान हुई सभा मे संग़ठन के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मेट्रो का उदघाटन करने के उपरांत इस रूट पर यात्रियों को आने जाने का एक विकल्प भी सन 2022 में हो जाएगा इसलिए इसी रूट पर अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन को मंधना से पनकी स्थानांतरित करने की मांग को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिससे मंधना से पनकी का नया ट्रेक 2022 तक बन जाय और इस ट्रैक के बनने के बाद सन 2022 में ही मंधना से अनवरगंज रेलवे लाइन हटा दी जाय ।
यह भी कहा कि इस रेलवे लाइन की वजह से विकराल जाम लगने की वजह से लाइन के समानांतर जी टी रोड से जुड़ी गुमटी ,जरीब चौकी ,80 फ़ीट रोड, पी रोड सीसामऊ, रावतपुर सहित कई बाज़ारो का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और ये रेलवे लाइन प्रदूषण बढ़ाने का भी एक बहुत बड़ा कारण बनती जा रही है इसलिए इस रेलवे लाईन का स्थानांतरित होना ही एकमात्र विकल्प है इसके लिए इस पोस्टकार्ड भेजो महाअभियान आंदोलन को घर घर व स्कूल स्कूल जाकर आम जनता से भी केंद्रीय रेलमंत्री को पोस्टकार्ड भेजने का आवाहन किया जाएगा।
संग़ठन के महानगर चेयरमैन सुरेंद्र सनेजा ने कहा कि मेट्रो के उदघाटन के बाद शहर की कई बाज़ारो को प्रभावित करने वाली अनवरगंज से मंधना रेलवे लाईन हटाने के आंदोलन को और वृहत करते हुए इसे हटवाकर ही दम लिया जाएगा। मेट्रो के चालू होने के बाद तो अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन हटना ही चाहिए इसलिए इस मुद्दे को केंद्रीय रेल मंत्री तक पोस्टकार्ड के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
मण्डल के संग़ठन महामन्त्री व गुमटी व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजे गुप्ता ने कहा कि अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन की 18 क्रॉसिंगों में जाम लगने के कारण स्कूली बच्चे व मरीज भी प्रभावित होते है इसलिए इस रेलवे लाइन का हटना ज़रूरी है और अब मेट्रो बनने के बाद तो इस रूट के लोगो के लिए एक नया विकल्प भी मिल जाएगा। यह भी कहा कि गुमटी सहित जी टी रोड से जुड़ी सभी बाजारें कानपुर के कोढ़ अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन से बुरी तरह प्रभावित है और बढ़ते प्रदूषण का भी एक बहुत बड़ा कारण है इसलिए सीधे 5 लाख पोस्टकार्ड केंद्रीय रेलमंत्री को भेजने को लक्ष्य को व्यापारियों के साथ आम जनता तक ले जाया जाएगा।
संग़ठन के वरिष्ठ मंत्री व जरीब चौकी व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि कानपुर में इसी ट्रेक के समेट्रो के चालू होने के बाद तो अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन हटना ही चाहिए इसलिए इस मुद्दे को केंद्रीय रेल मंत्री तक पोस्टकार्ड के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। पोस्टकार्ड भेजो महाअभियान में प्रमुख रूप से सरदार सुखविंदर सिंह लाडी , कँवल नैन आहूजा,सुरेंद्र सिंह केसरी,गोविंद गुप्ता,अजय गुप्ता,लक्ष्मण दास अमरनानी, विनायक पोद्दार,रकीव मेहरा,दिनेश शुक्ल,सुनील टण्डन आदि।
अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन को स्थानांतरित करने की मांग