राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह



पत्रकारों का किया सम्मान


शावेज़ आलम✍✍


✒✒✒✒✒✒
  कानपुर । आज राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति ने 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष अंकित अग्रवाल रहें संगठन के चेयरमैन उस्मान अली व संगठन सदस्यों ने झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। अपने भाषण में चेयर मैन उस्मान अली ने सभी देश वासियों को एकता और देश की अखंडता बनाये रखने की अपील की व अपने शहर के विकास के साथ साथ देश के विकास पर सभी शहर वासियों का सहयोग मांगा तदुपरांत कार्यक्रम में आये हुऐ मेहमानों के साथ समस्त पत्रकारों का माल्यार्पण कर मेमेंटो भेंट कर सम्मान किया कार्यक्रम के अंत में सभी को लड्डू भी वितरित किये गये।