विधायकों ने सीएए,एनआरसी के खिलाफ हस्ताक्षर कर कहा मुल्क को बंटने नही देगे



कानपुर 21 जनवरी सीएए/एनआरसी के विरोध में मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान के 14वें चरण मे कानपुर नगर के विधायकों ने मुल्क के भाईचारें व देश के अमन को बचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी को हस्ताक्षरों के द्वारा नागरिक संसोधन अधिनियम को वापस करने व एनआरसी लागू न करने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान मुहिम से जुड़कर ज़ोरदार विरोध दर्ज कराया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व मे ग्रुप की टीम विधायकों से मिली व उनकों हस्ताक्षर अभियान के बारे में बताया जिस पर विधायकों ने भी हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर उसका समर्थन किया व अपने हस्ताक्षर कर सीएए को वापस करने और एनआरसी को लागू न करने का महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से मांग की। ग्रुप के 14वें हस्ताक्षर अभियान में 1736 हस्ताक्षर हुए।


आर्यनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा भाजपा की मोदी सरकार जनता का ही वोट लेकर जनता के खिलाफ कानून लाकर परेशान कर खुश है सीएए लागू कर वह जनता का देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाना चाहती है। छावनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोहिल अख्तर अंसारी ने कहा प्रधानमंत्री/गृहमंत्री सीएए लागू कर स्वयं फंस गये है देश के सभी मज़हब के लोग सीएए/एनआरसी के खिलाफ सड़कों पर है, कांग्रेस शासित राज्य सीएए को लागू नही करेंगे केंद्र कुछ राज्यों मे सीएए लागू कर पूरे देश की कानून व्यवस्था खराब करना चाहती है।सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने कहा प्रधानमंत्री-गृहमंत्री मे सामंजस्य नही रहा वह देश की जनता को विपक्ष के बहकावे मे आने की बात करते है असल मे वह देश की जनता मे भ्रम पैदा कर रहे है सीएए संविधान को तोड़ने मुल्क की आवाम को बांटने की कोशिश कर रहे है जिसमें वह कभी कामयाब नही होगे ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा ऐसा कानून जो देश की शांति भंग कर दे जातीय/धार्मिक विद्वेष पैदा करे देश की आत्मा को ऐसा कानून मंजूर नही।
हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रुप इखलाक अहमद डेविड, विधायक अमिताभ बाजपेयी, विधायक सोहिल अख्तर अंसारी, विधायक हाजी इरफान सोलंकी, असद उल्लाह अंसारी,  सतीश बाल्मीकि, कमल कुशवाहा, नदीम सिद्दीकी, रिज़वान अंसारी, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद शफीक, हाजी ज़िया, माबूद खान, अभिषेक गुप्ता, मुरसलीन खाँ भोलू, सैय्यद शादाब अली, हाफिज़ मोहम्मद कफील, फाज़िल चिश्ती, इस्लाम खान, एजाज़ रशीद, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद रज़ा खान, अब्दुल रहमान आदि लोग मौजूद थे।