कानपुर । छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ गई है । अब छात्र 15 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं । पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 जनवरी थी । यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अनिल कुमार यादव ने दी उन्होंने कहा कि कई महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी ना होने की वजह से तारीखों को आगे बढ़ाया गया है । आप को बताते चले कि इस बार परीक्षा फॉर्म भरने से पहले छात्रों का "नैड" में रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यकता कई महाविद्यालयों में अभी तक परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है । परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया,अर्हता,जांच और आवेदन की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट kanpur university.org पर उपलब्ध है ।
विश्व विद्यालय परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ी