प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर शरीफ पर आगामी 25 फरवरी को चादर पेश की जाएगी

808वें उर्स मुबारक के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज रहo के दरबार में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आगामी 25 फरवरी को चादर पेश की जाएगी


शावेज़ आलम


✒✒✒✒✒✒✒✒
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अगुआई में दरगाह से जुड़ी संस्थाओं को अपने निवास पर बुलाकर चादर  सौपीं।


यह दूसरा मौका है जब मोदी ने ख्वाजा साहब के उर्स में पेश की जाने वाली चादर को दिल्ली बुलाकर अपने हाथों से दी हो। इस दौरान अंजुमन सैयदजादगान के सदर सैयद मोईन हुसैन सरकार ने प्रधानमंत्री की दस्तार बांधी। दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान ने प्रधानमंत्री को अजमेर आने का निमंत्रण दिया।


पीएम ने ट्वीट किया, 'आने वाले दिनों उर्स के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए एक चादर सौंपी।अजमेर शरीफ दरगाह कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने उन्हें चादर सौंपी। इस प्रतिनिधिमंडल में अजमेर शरीफ दरगाह कमेटी के प्रमुख शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने दस्तारबंदी से प्रधानमंत्री का स्वागत किया और देश में शांति, सुरक्षा और भाईचारे की दुआ की। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी इस दौरान मौजूद थे। नकवी ने बताया कि प्रधानमंत्री से इस अवसर पर एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और आधे घंटे की यह मुलाकात खुशनुमा और अनौपचारिक माहौल में हुई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश की खुशहाली की कामना करते हुए एक संदेश भी दिया है।