यूपी में न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट चलाने वालों को योगी सरकार का तोहफा



  •   योगी सरकार ने वेबसाइट चलाने वालों को विज्ञापन देने की पालिसी में कुछ ऐसे बदलाव कर दिए हैं कि अब कई छोटी वेबसाइटें इसके दायरे में आ जाएंगी

  •   50 हजार हिट्स न्यूज न्यूज़ वेबसाइटों को सरकारी विज्ञापन मिलेगा 

  •  IFWJ वेब पोर्टल के लिए विज्ञापन जारी करने का स्वागत करता है


 इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) ने उत्तर प्रदेश सरकार के उन वेब पोर्टलों को विज्ञापन जारी करने के फैसले का स्वागत किया है जिन्हें नियमित रूप से 50 हजार हिट्स मिलते रहे हैं।  विज्ञापन डीएवीपी दरों पर जारी किए जाने हैं।


 कि उत्तर प्रदेश वेब मीडिया नीति अखिलेश यादव द्वारा वर्ष 2016  में प्रख्यापित की गयी थी जिसका मुख्य उद्देश्य न्यूज़ वेबसाइट्स/पोर्टल्स को शासकीय विज्ञापन प्रदान किया जाना था परन्‍तु सरकार बदल जाने के कारण ये नीति अभी तक पूरी तरह लागू नहीं हो पायी थी। नई नीति में योगी सरकार द्वारा प्रादेशिक प्राथमिकताओं के समावेश हेतु यथा आवश्यक संशोधन किया गया है। 
सरकार का यह कदम निश्चित रूप से डिजिटल मीडिया के विकास को प्रोत्साहित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा, जिसने पहले ही अपनी लोकप्रियता के कारण केंद्र के चरण को हासिल कर लिया है।  कहने की जरूरत नहीं है कि नए मीडिया के विकास से दूरदराज के इलाकों में भी इंटरनेट की पहुंच बढ़ेगी।