कॅरोना का असर जनता ने बनाया जनता कर्फ्यू को सफल


कानपुर । कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है।इस वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से आज भारत में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है और यह कर्फ्यू रविवार सुबह 7 बजे से रात 9:00 बजे तक जारी रहेगा। क्रोना से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील करने के बाद देश में आज यानी रविवार को एक अभूतपूर्व बंद है।जनता कर्फ्यू के तहत देश में सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक लोग घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे, ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।जनता कर्फ्यू के तहत लोगों से अपील की गई है कि वे स्वेक्षा से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहे। जबकि जनता कर्फ्यू के दिन सार्वजनिक वाहन सेवा भी निलंबित कर दी गई है या इसमें कमी कर दी गई है,और आवश्यक वस्तुएं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद करने का आदेश प्रधानमंत्री की तरफ से जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद विपक्ष के नेताओं ने भी पार्टी लाइनों से ऊपर उठते हुए लोगों से सुबह 7:00 से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया था। आपको बता दें कि संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाना जरूरी है,क्योंकि कोरोना के मामले भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 300 के पार पहुंच गई है।



तो चलिए जानते हैं क्रोना वायरस के खिलाफ जंग में कानपुर की जनता ने सरकार का क्या साथ दिया।
कानपुर मैं जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है सुबह से ही लोग घरों से नहीं निकले ज्यादातर परिवारों ने दूध ब्रेड जैसी आवश्यक वस्तुएं रात में ही खरीद ली थी ट्रेन और रोडवेज सेवा ठप होने से सन्नाटा पसरा हुआ है हाईवे से ट्रकों की आवाजाही भी ना के बराबर है।