जय प्रकाश नारायण की जयंती पर युवाओ द्वारा "सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन" की शुरुआत


कानपुर । समाजवादी पार्टी ग्रामीण छात्र सभा अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा के नेतृत्व में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर संपूर्ण क्रांति आंदोलन की शुरुआत की । जिसमे केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की तानाशाही सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी छात्र नवजवान युवा सड़को पर निकल कर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जिसमे प्रमुख मांगे इस प्रकार की गई । महिलाओ के साथ हो रहे अत्याचार बन्द हो,दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दी जॉए,बलात्कार जैसे अपराध के लिए सख्त कानून बनाया जाए,कानून व्यवस्था सही की जाए, निजीकरण के नाम पर देश के नवजवानों को गुमराह न किया जाए, निजीकरण कानून वापस हो, किसानों पर अत्याचार बन्द हो, कृषि बिल कानून बन्द हो,देश प्रदेश के गरीब किसानों मजदूरों के बच्चों को फीस माफ की जाए आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार का घेराव कर के विश्विद्यालय गेट जाम किया गया । जिसमें सुधांशु मिश्रा ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है छात्र युवा किसान महिलाएं बहनें सभी परेशान है जिसमे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुधांशूमिश्र एडवोकेट, पंकज यादव राणा,आशीष प्रताप सिंह,अनिकेत,अफसान पठान,अमित ठाकुर,अमित गुप्ता,अर्जुन यादव दरोगा,राहुल सिंघम,दीपक,परवेज़ मंसूरी,जावेद अली,शादाब,आदि लोग रहे ।