कन्या सुमंगला आयोजन के सम्बंध में डी. एम. की समीक्षा बैठक


कानपुर । जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला आयोजन के अंतर्गत  6 श्रेणियों में  बालिकाओं का पंजीयन कराये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिता ही कि बालिकाओं के जन्म से उन्हें शासन की तरफ से लाभ दिया जा सके इसके लिए बालिकाओं के जन्म से लेकर बड़े होने तक                            उन्हें कन्या सुमंगला योजना  के तहत 6 श्रेणियों में 17 हजार रुपये सीधे उनके खाते में भेजा जायेगा।इसके लिए  प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म पर 2000, द्वितीय श्रेणी बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण  टीकाकरण के उपरान्त 1000,तृतीय श्रेणी कक्षा एक में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 2000, चतुर्थ श्रेणी कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश उपरान्त2000, पंचम श्रेणी कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 3000 तथा षष्टम श्रेणी  ऐसी बालिका जिन्होंने कक्षा 10 वीं/ 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो ऐसी बालिकाओं को 5000 रुपये  कन्या सुमंगल योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा उक्त के संबंध में ऑनलाइन आवेदन कर भी कर सकते हैं जिसकी बेवसाइड HTTPS://mksy.up.gov.in पर आवेदन कर सकते है। कन्या सुमंगला  योजना के तहत  पात्रता की शर्ते निम्न प्रकार है  बालिका की नवीनतम फोटो , आवेदिका के साथ बालिका की संयुक्त फोटो, निर्धारित प्रारुप पर शपथ  पत्र, प्रथम श्रेणी में जन्म प्रमाण पत्र,  द्वितीय श्रेणी में बालिका का टीकाकरण कार्ड, तृतीय श्रेणी में बालिका का कक्षा एक के लिए प्रवेश पत्र,चतुर्थ श्रेणी की बालिका केलिए कक्षा 6 का प्रवेश पत्र, पंचम श्रेणी के लिए कक्षा 9 का प्रवेश प्रमाण पत्र तथा पष्टम श्रेणी वाली बालिका  को अपनी 12वीं की मार्कशीट /संख्या का पहचान पत्र या शुल्क रसीद देना होगा। फॉर्म भरने के लिए माता-पिता का आधार कार्ड पहचान पत्र प्रथम श्रेणी के लिए, द्वितीय श्रेणी के लिए आवेदक का बैंक खाता, तृतीय श्रेणी के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति, चतुर्थ श्रेणी के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति, पंचम श्रेणी के लिए आधार कार्ड तथा सतम षष्टम श्रेणी  की छात्रा को भी आधार कार्ड देना आवश्यक है।  फॉर्म भरवाने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस नंबर को ऑन लाइन डालने के बाद ही पंजीकरण होगा।  जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लेखपाल कोटेदार तथा ग्राम प्रधान का सहयोग लेते हुए समस्त ब्लॉकों में पीएससी, सीएससी में 1-4- 2019 से पैदा वाले वाली बच्चियों को  उक्त 6 श्रेणियों के आधार पर लाभान्वित कराया जाये  , इसके लिए सीएमओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, एबीएसए बालिकाओं के फार्म भरवाने का कार्य कराये । उन्होंने इस सम्बन्ध में  निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा के साथ करे इसमे लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय तिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त एबीएसए ,जिला विद्यालय निरीक्षक , बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।