अगले दो दिनों तक केस्को कर्मचारी करेंगे कार्य बहिष्कार

कानपुर । केस्को के पीएफ घोटाले का खामियाजा भुगतेगी की आम जनता 48 घंटों तक कर्मचारी नहीं करेंगे कोई भी काम कानपुर के मुख्यालय पर कर्मचारियों ने ठप किया काम कर्मियों ने ऑफिस को बंद कर लगाई कुंडी बताते चलें कि पिछले कई सालों से केस्को कर्मचारियों के साथ हो रहे पीएफ घोटाले से नाराज कर्मचारियों ने दो दिनों के लिए कार्य बहिष्कार करते हुए केस्को मुख्यालय के साथ साथ उत्तर प्रदेश कारपोरेशन के कर्मचारी मिलकर करेंगे कार्य बहिष्कार वहीं धरने की अध्यक्षता कर रहे विजय त्रिपाठी ने बताया कि हमारा पीएफ 99 प्रतिशत हाउसिंग कंपनियों में जमा कर दिया गया। और करीब 41 अरब रुपये डीएचएफएल में लगाया गया है। साथ ही उन अफसरों को भी निलंबित किया जाए जिन्होंने इन स्कीमो को पास किया था।