कानपुर। बालीवुड में हर दिन एक नए सितारे का उदय होता है जो अपने अभिनय की कला के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों में राज करता है। मिस ब्युटीफुल फेस अवार्ड जीतने वाली आयरा शर्मा भी जमीं से उठकर मायानगरी के फलक पर चमकने जा रही हैं। बताते चलें कि कानपुर उन्नाव में हो रही अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बहुत जल्द उनकी फिल्म सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है। अपनी पहली डेब्यू फिल्म के बारे में आयरा ने बताया कि डायरेक्टर सुमित के साथ वह दिल माने न फिल्म कर चुकी हैं। जो साल 2020 में रिलीज होगी। डायरेक्टर बबलू की 100 करोड़ फिल्म में उनकी अहम भूमिका होगी। जो उनके अभिनय का परिचय देगी। डायरेक्टर धीरज सिंह के साथ 2 शार्ट फिल्मों की शूटिंग कर रही आयरा ने कहा कि यह फिल्म बहुत जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगी। अपनी फिटनेस को लेकर उन्होंने कहा कि अगर फिल्मी दुनिया में लंबे समय तक टिके रहना है तो फिटनेस पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने अपना पसन्ददीदा हीरो अमिताभ बच्चन और हीरोइन रेखा का उन्होंने उदाहरण दिया। मौजूदा दौर में उनकी पसन्दीदा हीरोइन आलिया भट्ट है और आमिर खान का अभिनय उन्हें बहुत पसन्द है। उन्होंने बताया कि राजकुमार संतोषी की अंदाज अपना-अपना फिल्म उन्हें बहुत अच्छी लगती है।
बालीवुड के फलक पर चमक बिखेरेंगी आयरा