शावेज़ आलम
कानपुर । आज दिनांक 23/11/2019 दिन शानिवार को कानपुर चाय व्यपार मंडल (पंजी) नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण कार्यक्रम बागला बिल्डिंग मार्केट नयागंज में आयोजित किया गया, जिसमे संरक्षक श्री सतीश बंसल ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई,
सत्यप्रकाश बंसल (अध्यक्ष) श्याम अग्रहरि (महामंत्री) मनोज कुमार मोदी(कोषाध्यक्ष) अमित साहू(वरिष्ठ उपाध्यक्ष) प्रमोद सराफ(उपाध्यक्ष) मनोज गुप्ता(मंत्री) सुरेन्द कुमार गुप्ता(सयुंक्त मंत्री) पद की शपथ ली
तेज करण जैन, अमित श्रीवास्तव, विजय अवस्थी, विनय अग्रवाल, सभी कार्यकरणी सदस्य, ने शपथग्रहण किया संगठन वा व्यपार हित में कार्य करने की बात कही तथा व्यपारिक समस्या पर संघर्ष करने की शपथ ली, शपथग्रहण में चाय व्यपार मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे भवदीय