कानपुर । शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार चेकिंग के दौरान रात्रि मैं उपनिरीक्षक बादशाही नाका पुलिस फोर्स द्वारा कोपरगंज चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग की जा रही थी कूपरगंज चौराहे की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए रुकने का प्रयास किया रुके घंटाघर चौराहे की तरफ मोटरसाइकिल से भागने लगे जिसका पुलिस ने पीछा किया तो दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से अगर चौराहे चौराहे होते हुए सीओडी पुल के नीचे से सुजागंज मालगाड़ी क्रॉसिंग की तरफ भागे पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षा जवाबी कार्रवाई की गई एक बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया तथा साथ ही बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राजू और मेहताब पुत्र चिश्ती निवासी नगर 60 फीट रोड मंगला विहार थाना चकेरी कानपुर नगर एवं पूर्व पता बेगम सबीना का हादसा अदेली बाजार बनारस बताया 80 कब्जे में एक अदद तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर खोखा 12 बोर चोरी की मोटरसाइकिल जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी घायल बदमाश के विरुद्ध जनपद कानपुर नगर व अन्य जनपद के विभिन्न थानों में लूट डकैती हत्या का प्रयास गैंगस्टर के साथ अत्यधिक आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। घायल बदमाश के विरुद्ध कारवाही की गई!
चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा