छात्र अधिकारों के साथ हो रहे हनन के विरोध में दिया ज्ञापन

         हफ़ीज़ अहमद खान


कानपुर । एस0एफ0आई0कानपुर के केंद्र सरकार के इशारों पर जेएनयू कॉलेज सहित देश के तमाम विश्वविद्यालयों में फीस बढ़ोतरी फंड की कटौती तथा छात्र-छात्राओं पर पुलिस सीआरपीएफ द्वारा लाठीचार्ज एवं जानलेवा हमला किए जाने के खिलाफ राष्ट्रपति को मांग पत्र कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से उनकी अनुपस्थिति में एसडीएम को सौंपा गया उन्होंने आश्वासन दिया आपका मांग पत्र आज की तारीख में ही भेज दिया जाएगा। जनवादी नौजवान सभा के उपाध्यक्ष अमित केसरवानी ने कहा कि जिस तरह छात्रों के साथ शोषण हो रहा है उनके अधिकारों का हनन हो रहा है जनवादी नौजवान सभा छात्राओं को साथ लेकर इंसाफ दिलाने का कार्य करेगी! ज्ञापन के दौरान मुस्तफा फारूकी, शकील अहमद महबूब आलम, अरहान दस्तगीर, राहुल कुमार, अरशद अफरीदी, करण गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। छात्रों की मांगों के समर्थन में जनवादी नौजवान सभा कानपुर के जिला अध्यक्ष विनोद पांडे उपाध्यक्ष अमित केसरवानी कोषाध्यक्ष चमन खन्ना ने अपने संगठन की तरफ से समर्थन देकर एकत्रित होकर ताकत दिखाई!