डायल 112 के प्रति किया जागरूक 

कानपुर । जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा ए सी आई आयल्स प्रा लि में डायल 112 नंबर के प्रति लोगो को लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं सदस्य एस-10 एवं सिद्धि  शुक्ला सदस्य मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान  ने जागरूक किया कार्यक्रम का शुभारम्भ हर्ष अग्रवाल कम्पनी डारेक्टर एवं आर के सफ्फड़ सचिव रेडक्रॉस ने किया। लखन शुक्ल ने बताया देशभर में एकल इमरजेंसी नंबर '112' है जो कि1 जनवरी से शुरू होगा।  दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सभी आपात सेवाओं के लिए एकल नंबर के प्रावधान को मंजूरी दे दी है। यह अमेरिका में सभी आपात सेवाओं के एक नंबर '911' की तर्ज पर है।अन्य सभी आपात नंबर धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे खास बात है कि यह सेवा उन सिम या लैंडलाइन पर भी उपलब्ध होगी, जिनकी आउटगोइंग सुविधा रोक दी गई। परेशानी में फंसा कोई भी व्यक्ति '112' नंबर पर कॉल करेगा तो उसकी कॉल तत्काल संबंधित विभाग को स्थानांतरित की जाएगी। 112 नंबर शुरू होने के बाद अन्य सभी मौजूदा आपात नंबर धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगे। यह इस नई सुविधा को लेकर जागरूकता पर निर्भर करेगा।एसएमएस के जरिये भी पहुंचा सकता है बात फिलहाल देश में पुलिस के लिए 100 नंबर डायल करना होता। फायरब्रिगेड के लिए 101, एंबुलेंस के लिए 102 तथा आपात आपदा प्रबंधन के लिए 108 नंबर डायल करना होता है।इस अवसर पर प्रताप सिंह बी पी त्रिपाठी योगेश श्रीवास्तव शिवम  आदि उपस्थित रहे।