डेंगू व गंदगी के विरोध में समाजवादियों का कूड़े के ढ़ेर पर प्रदर्शन
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । कानपुर विशेषकर पूरे कैंट में जगह जगह कूड़े के ढेर लगने से आक्रोशित व्यापरियों ने आज उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व सपा व्यापार सभा के तत्वाधान में कैंट में सर्किट हाउस के पास कूड़े के ढेर पर प्रतीतात्मक नरमुंड माला पहनकर व हाथों में तख्तियां लेकर आम जनमानस को डेंगू की मुफ्त दवा वितिरित की और प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर की।नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जिस जगह कूड़े के ढेर पर कार्यक्रम चल रहा है वहां से 100 मीटर की दूरी पर सिर्किट हाउस में महामहिम राष्ट्रपति कल ठहरेंगे।पर प्रशासन केवल उनके रूट को ही चमकाने में व्यस्त है।आम जनता के मोहल्ले व रूट में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जहां से डेंगू के मच्छर पनपते हैं।डेंगू से रोज़ मौतें हो रही हैं।यहां 10000 की आबादी कूड़े के ढेर के पास जीने को मजबूर है।ये कूड़ा नहीं मौत है और प्रशासन की सौगात है के नारे लगाए गए।साथ ही कानपुर डेंगू से डरे दिन राफ़ कूड़ा व गंदगी के देखो हालात के भी नारे लगाए।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि कैंट के सफाई कर्मचारियों को वेतन नही दिया गया और इसलिए सफाई ठप पड़ने की वजह से छावनी में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं जिसकी शासन व प्रशासन को कोई चिंता नहीं।महामहिम राष्ट्रपति कानपुर आ रहे हैं इसलिए केवल कुछ सफाई कर्मचारियों को समझा कर सफ़ाई का दिखावा किया जा रहा है वरना ज़मीनी हक़ीक़त कूड़ों से भरी हुई है।नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा कि प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर करने के लिए ही ये प्रदर्शन कूड़े के ढेर पे किया जा रहा है।नरमुंड माला कूड़े पे पहनी गई ताकि संदेश दिया का सके कि प्रशासन की संवेदनहीनता जनता के लिए मौत बनेगी।उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल,शेषनाथ यादव, मनोज चौरसिया,शब्बीर अंसारी,हरिओम शर्मा,राजेन्द्र कनौजिया,महेश सिंह,मो शारिक, अजय शुक्ला,राम गोपाल यादव,नितिन सिंह,कशिश पाठक आदि लोग मौजूद रहे!
डेंगू व गंदगी के विरोध में समाजवादियों का कूड़े के ढ़ेर पर प्रदर्शन