गढ्ढेदार सड़कों के विरोध में समाजवादियों का चुटिल प्रदर्शन
कानपुर । आज समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में ट्रांसपोर्ट नगर व जूही की गढ्ढेदार,टूटी, खूनी सड़कों के विरोध में व्यापारियों ने प्रतीतात्मक चोट की खून के रंग की मरहम पट्टी,बैंडेज लगाकर गांधीवादी अंदाज़ में शांतिपूर्ण चुटिल प्रदर्शन किया और सरकार से तत्काल सड़क बनवाने की मांग रखी।कानपुर स्तिथ ट्रांसपोर्ट नगर व जूही के व्यापारी उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित हुए और प्रतीतात्मक चोट की पट्टियां ,टेप, बैंडेज आदि बांध कर हाथ जोड़कर टूटी सड़क पर बैठ गए और तत्काल इन टूटी गढ्ढेदार सड़कों को बनवाने की मांग रखी।व्यापारियों ने गीत भी गाया टूटी खूनी सड़कों ने बहुत दी चोट,
सड़क के नाम पर नहीं मिलेगा वोट व 30 नवम्बर जाएगी नया जुमला लाएगी। प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापारी,कर्मचारी,मज़दूर और आम नागरिक हर कोई इस सड़क की खतरनाक स्तिथि से बुरी तरह प्रभावित है। अखिलेश सरकार में एक्सप्रेस वे मिला तो योगी सरकार में गढ्ढे।व्यापारी और आम लोग रोज़ चोट खाते हैं।कमर्शियल व निजी वाहन रोज़ शॉकर टूटने या झटकों की वजह से परेशान हो जाते हैं।कमर में तो भयंकर दर्द होता है। मुख्य रुप से उपस्थित अभिमन्यु गुप्ता,जीतेन्द्र जायसवाल, गौरव बकसारिया के अलावा नगर महासचिव फ़ैज़ महमूद,प्रदेश सचिव शब्बीर अंसारी,अमन बकसारिया,जीपी यादव, पारस गुप्ता,हरिओम शर्मा,मोहसिल सिद्दीकी, कौशल कुमार,सलमान खान,सय्यद शाबान,सोनू कुमार,राजेन्द्र कुंद्रा,सुनील बाल्मीकि आदि थे।