कानपुर । ज्ञानभारती एम एस इंटर कालेज बिरहाना रोड में स्व माना देवी स्मृति विज्ञानं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे शहर के कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया मॉडल प्रतियोगिता के आकर्षण का केंद्र ज्ञान भारती बालिका इंटर कालेज की छात्रा सिद्धि शुक्ला व पलक अग्निहोत्री का मॉडल वेलकम स्मार्ट सिटी रहा सिद्धि शुक्ला ने बताया हमारे मॉडल में प्रदूषण कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है जो प्रदूषण को तीन किलोमीटर परिधि तक अपनी ओर खींचता है उसको शुद्ध कर वायुमंडल में भेजता है सोलर ऊर्जा हेतु पैनल लगाया गया पौधो को पर्याप्त मात्रा में लगाया गया पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने में सहायक है कचरा रखने की डेस्टबिन नियमानुसार लगाई गई है यातायात के नियमो के पालन की समुचित व्यवस्था को दर्शया गया है इस अवसर पर सीवरेज टीटमेंट प्लांट फायर सेफ्टी प्लान को भी दर्शाया गया वही अम्लीय वर्षा वर्षा जल संचयन स्वच्छ भारत थ्री डी सोलर सिस्टम जैसे ज्वलंत विषयो को दर्शाया गया। नीतू शर्मा भौतिक विज्ञानं प्रवक्ता एवं रंजना कटियार जीव विज्ञानं प्रवक्ता ने बताया बच्चो द्वारा समाज के उन्ही विषयो को दर्शाया है जिनको आज समाज को आवश्यकता है अपने मॉडल के द्वारा समाज को नई दिशा दिखने का एक सार्थक प्रयास है। इस अवसर पर बी एल ओ एजुकेशन सेंटर ज्ञान भारती इंटर कालेज श्री ओमर वैश्य मान्टेशती स्कुल समेत कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
ज्ञानभारती में स्व माना देवी स्मृति विज्ञानं मॉडल प्रतियोगिता सम्पन्न