हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । इंडियन मुस्लिम युथ लीग की जिला यूनिट ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के कानपुर आगमन के अवसर पर डेंगू जैसी भयंकर बिमारी पर उनको पर ज़मीनी हकीकत से अवगत कराने हेतु ज्ञापन देने की अनुमति मांगी जिला अध्यक्ष मुहम्मद कुमैल ने बताया कि डेंगू जैसी गम्भीर पर जिसमे सैकड़ो मौतें हो चुकी है! सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाएं चरमराई हुई है भाइयों एवं ब्लड पूर्ण रूप से उपलब्ध ना होने के कारण डेंगू ग्रसित लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है वेक्टर जनित रोग नियन्त्र इकाई के मुताबिक अब तक 2442 डेंगू पॉजिटव आये है जिसमे नगरीय क्षेत्र में 1501 जिले में 1846 व ग्रामीण क्षेत्र में 176 और 171 अज्ञात केस है जो कि बड़ी गम्भीर समस्या है इस पर स्वास्थ्य विभाग की हिलावली बड़ी चिंता वा संवेदना को दर्शाती है ये बीमारी बड़ी तेजी से शहर में पैर पसार रही है सरकारी हॉस्पिटल में इसके पुख्ता इंतेज़ाम नही होने के कारण कई पुरुष,महिलाएं, व बच्चो की जान जा चुकी है हमारी पार्टी इसको।लेकर बड़ी गम्भीर है जिला अध्यक्ष कुमैल ने बताया कि क्योंकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरह से कोई मजबूत कदम नहीं उठाए गए है विभाग की संवेदनहीनता को दर्शाता है इसलिए हम अपने संवैधानिक अधिकारों को प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति से मिलकर उनको ज्ञापन सौपा जाएगा तथा उनसे जल्द ही समस्या का समाधान के लिए प्रार्थना की जाएगी!
इंडियन मुस्लिम लीग ने राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति मांगी