कानपुर । 26-11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद देश की वीर जवानो को कानपुर एडविल्स प्रा लि में श्रद्धाँजलि अर्पित की गई पुष्पांजलि अर्पित करने वालो में मेनेजिंग डारेक्टर मनोज गुप्ता जीएम मनोज शर्मा मैनेजर मृदुलेन्द्र सिंह अभिषेक मिश्रा प्रवेश तिवारी ,हवलदार प्रदीप वर्मा सेफ्टी ऑफिसर लखन शुक्ला पी के सिंह आदि उपस्थित रहे। सेफ्टी ऑफिसर लखन शुक्ला ने बताया । 26 नवंबर 2008 में शाम तक सभी कुछ सामान्य था, लेकिन जैसे-जैसे अंधेरे ने मुंबई को अपने आगोश में लिया वैसे-वैसे मुंबई की सड़कों पर चीख-पुकार तेज होती चली गई। जैश ए मोहम्मद के दस आतंकी समुद्र के रास्ते मुंबई में दाखिल हो चुके थे। तट पर उतरने के बाद उनके सामने जो आया उसको उन्होंने अपनी गोली का निशाना बना दिया। पूरी तरह से हथियारों से लैस ये आतंकी रात होते होते मुंबई में दहशत का पयार्य बन चुके थे। ऐसे में हमारे देश के बहादुर जवानो ने अपनी जान की परवाह किये बिना आतंकियों का सफाया किया ऐसे माँ भारती की वीर पुत्रो को मेरा सत सत नमन है।
नम आँखों के साथ पुष्प अर्पित कर शहीदों को किया याद