कानपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान ने किया पत्रकार फरहान खान को सम्मानित, इस मौक़े पर मौजूद गणमान्य नागरिकों ने फरहान को फूल माला पहना कर फूल बुके देकर बधाई दी
कौन कहता है आसमानों में सुराग नहीं होते एक पत्थर तो शिद्दत से उछालो यारो कम उम्र में पत्रकारिता शुरू करने वाले फरहान खान ने जिस लग्न से निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे है जिस का एक छोटा नज़ारा आज थाना छावनी में आयोजित विचार संगोष्ठी में देखने को मिली।एस एस पी अनन्त देव तिवारी के नेतृत्व में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली कें लिये परिचित पुलिस अधीक्षक( प्रज्ञान) विजय त्रिपाठी ने अयोध्या मंदिर कें सम्बन्ध में न्यायलय का निर्णय आने के समय शहर में अमन चेन बनाए रखने वालों की प्रशंसा की गई। इसी क्रम में पत्रकार फरहान को प्रशासन की मदद करने कें लिये पुलिस अधीक्षक( प्रज्ञान) विजय त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राम मंदिर अयोध्या निर्णय आने के समय पत्रकार फरहान खान ने अपने आपको पत्रकार ना कह इस अवसर पर तन,मन,लगन से जिस प्रकार से प्रशासन का सहयोग किया। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। फरहान को सम्मानित जैसे ही किया गया वहां पर मौजूद गणमान्य नागरिकों ने वह पुलिस अधिकारियों ने पत्रकार फरहान को गले मिलकर बधाई दी।सभी ने कहा फरहान वाकई सम्मान कें काबिल हैं।