समाजवादियों ने डेंगू मृतकों के लिए मुआवजा के साथ सीएमओ को हटाने की मांग

कानपुर । डेंगू के लिए योगी सरकार की लापरवाही व संवेदनहीनता को ज़िम्मेदार ठहराते हुए आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने व तत्काल कानपुर के सीएमओ को हटाने की मांग रखी।ज्ञापन में कहा की डेंगू की बीमारी एक बड़ी महामारी के रूप में कानपुर नगर क्षेत्र में फैल चुकी है।110 से ज़्यादा लोगों की जान अब तक कानपुर में ही जा चुकी है।2000 से ज़्यादा लोग अभी भी चिकित्सा रत हैं।कई आंकड़े छुपाए जा रहे हैं।सभी सम्बंधित विभाग एक दूसरे पर दोष दे रहे हैं।प्रदेश सरकार की तरफ से कोई गंभीर कदम नहीं उठाए जा रहे।स्वास्थ सेवाएं चरमराई हुई हैं।सीएमओ का गैर जिम्मेदाराना रवैया इस बात से ही समझा जा सकता है की उन्होंने कुछ दिन पहले डेंगू फैले होने को माना ही नहीं।नगर निगम फेल है। ज्ञापन एसीएम 6 अभिषेक सिंह ने प्राप्त किया जिन्होंने ज्ञापन तत्काल आगे प्रेषित करने का आश्वासन दिया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की यदि 4 दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ितों के साथ सड़क पर उतर कर समाजवादी प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे।अभिमन्यु गुप्ता के अलावा जेल विज़िटर हरप्रीत सिंह बब्बर,पूर्व सपा विधानसभा अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल,विनय कुमार,उपेन्द्र दुबे,सपा सेक्टर प्रभारी शेषनाथ यादव,हरिओम शर्मा,मनोज चौरसिया,पंकज वर्मा,महेश गुप्ता,दविंदर सिंह,बृजेश मिश्रा,गगनदीप सिंह,अंकुर गुप्ता समेत काफी संख्या में समाजवादी मौजूद थे।