एक बार फ़िर दिया चोरो ने सीo.ओo.कलट्टरगंज व थाना कलक्टर गंज को चैलेंज
चोरो ने कई दुकान को बनाया निशाना छत की दीवार तोड़ कर हज़ारो की नगदी सहित कई चावल की बोरी पार करदी
थाने सें चन्द क़दम की दूरी पर बार बार चोरी होना पुलिस के रात्री गश्त पर खड़े करते हैं सवालिया निशान
शावेज़ आलम
UNT न्यूज़ कानपुर
✒✒✒✒✒✒
कलक्टर गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलक्टर गंज गल्ला मंडी में चोरों ने चार दुकानों की दीवार तोड़कर नगद लाखों रुपए व चावल की कई बोरियां लेकर फरार हो गए
जब दुकानदारो ने सुबह दुकान खोला तो देखा कि दुकान में रखें काउंटर के ताले टूटे पड़े हैं और सामान इधर से उधर फैला पड़ा है चोरों ने दुकान में प्रवेश करने के लिए छत के पास की दीवार तोड़कर सेंधमारी करी है
पहले भी हो चुकी हैं कई चोरी नहीं हुआ कोई ख़ुलासा
दुकानदारों की मानें तो 1 साल पहले भी कलक्टर गंज गल्ला मंडी में सात दुकानों के तालें टूटे थे जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है
व्यापारियों में इस मामले को लेकर काफी रोष है
कलक्टर गंज पुलिस देती हैं सिर्फ आश्वासन
व्यापारियों क़ा कहना है की पुलिस खाली बातें करती है अभी तक पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है पुलिस खाली चेकिंग करती है और चोर अपना काम कर जाते हैं वहीं पुलिस की माने तो चोर सिर्फ नगद रुपए ले गए हैं वही व्यापारी बता रहे हैं हमारा माल भी गया है
1 साल पहले हूई चोरी के बारे में सीo. ओo. कलक्टर गंज श्वेता यादव ने बताया कि उसका खुलासा हो चुका है व्यापारियों कहना है वह खुलासा पुलिस ने फर्जी तरीके से किया था हमने पुलिस को 9 मिनट का सी. सी. टी. वी. फुटेज भेज दिए थे