हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर, कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के तत्वाधान में भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद जी के कानपुर आगमन के 1 दिन पूर्व प्याज की आसमान छूती कीमतों के विरोध में कल्याणपुर पनकी रोड क्रॉसिंग पर विरोध दर्ज कराया गया व्यापारियों ने कार्यक्रम में विरोध का तरीका अनूठा रखा उन्होंने एक मेज में 15 प्लेटो पर प्याज को सजाया उन पर व्यापारियों ने फूल चढ़ाकर पूजन किया और जनता को प्याज के दर्शन के लिए रख दिया और उन्होंने कहा कि प्याज कितना महंगा हो गया है कि लोग इसे देखकर ही इसके स्वाद का लाभ प्राप्त करें व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय को प्याज और फूल की मिलीजुली माला पहनाकर स्वागत किया
उसके उपरांत सभी व्यापारियों ने हरे प्याज एवं सूखे प्याज की माला पहन कर इस कार्यक्रम में नारेबाजी की व्यापारियों ने प्याज मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं जमाखोरी के विरोध में मोर्चा खोल दिया तथा क्षेत्र के जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही के लिए कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक को संबोधित ज्ञापन कल्याणपुर थाने के इंस्पेक्टर गंगा सिंह चौहान को कार्यवाही के लिए सौंपा कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय् ने कहा कि प्याज की मूल्य वृद्धि का सीधा असर जनता पर पड़ रहा है प्याज ₹100 किलो की अधिकतम सीमा को पार कर चुकी है इससे पहले पूरे देश में इस रेट पर कभी प्याज नहीं बिका है देश की जनता त्राहिमाम कर रही है इसका एक कारण यह भी है कि थोक विक्रेताओं द्वारा की जा रही जमाखोरी वो लोग ही मूल्यवृद्धि के जिम्मेदार हैं इन्हीं के कारण प्याज के दामों में आग लगी हुई है होटलों में लोगों को सलाद में प्याज की जगह सेब और मूली तथा अन्य फल दिए जा रहे हैं यदि शासन और प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर जनता को राहत दिलाने का कार्य नहीं किया गया तो 3 तारीख तक हम लोग इसका इंतजार करेंगे और 4 तारीख से हम सभी व्यापारी गण एवं कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण लखनऊ में जाकर मंत्रियों के आवास में मंत्रियों को प्याज भेंट करेंगे
कार्यक्रम में बोलते हुए महिला अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश गुप्ता ने कहा कि आज हम महिलाओं को किचन में काटते समय ही रुलाता है परंतु इस की बढ़ी हुई कीमतें हमारे परिवार के मुखिया को खरीदते समय रुला रही हैं हम सरकार से मांग करते हैं ।की प्याज के दामो में जल्द ही कमी कर जनता को राहत पहुँचाने का कार्य किया जाय !कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा की सरकार द्वारा बड़ी कीमतों पर जल्द अंकुश लगाया जाय नहीं तो प्याज को सरकार रास्ट्रीय फल घोषित करे ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज कलवानी रोहित यादव लकी वर्मा विक्की बाजपेई मनोज राजपूत ओम शुक्ला आशू मिश्रा जितेंद्र गुप्ता पंकज गुप्ता अनिल बाजपेई प्रदीप कुशवाहा प्रशांत मौर्य अनिल शर्मा आशीष सिंगर विमला कॉल करुणा त्रिवेदी ज्योति सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे!
व्यापारियों ने प्याज मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगे अथवा प्याज को राष्ट्रीय फल घोषित करने की मांग