कानपुुुर । सामाजिक संस्था द्वारा ग्रीन पार्क स्टेडियम मे फिट इंडिया का ऐतिहासिक प्रोग्राम 20 हजार से ज्यादा लोगो ने हिस्सा लिया यूथ आइकॉन समाजसेवी विक्रम परिहार को उन के द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों के लिए समानित किया गया । विक्रम परिहार अपने तेजतर्रार रवैया के लिए युवाओं मे बहुत अलग पहचान बनाई है। राजनीति के साथ साथ सामाज के विभिन्न कार्यों मे योगदान रहता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रम परिहार ने कहा कि जीवन में ज्ञान वह गंगा है जो बड़ी से बड़ी समस्याओं को बहा ले जाती है इसलिए युवाओं को हमेशा पढ़ने लिखने में अपने समय को देना चाहिए क्योंकि आप भविष्य का भारत हैं। उनका यही सरल सुभाव उन की अलग पहचान बनाता है। चाहें ग्रामीण क्षेत्र हो या नगर युवाओ में उन की लोकप्रियता दीखती है।
युथ सोशलिस्ट आइकॉन से नवाजे गए विक्रम परिहार