15 सूत्री मांगों को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने ज्ञापन सौंपा

                 हफीज़ अहमद खान


प्र0स0पा0 ने बलात्कार छेड़खानी घरेलू हिंसा, दहेज हत्याओं के विरोध में राजपाल को ज्ञापन सौंपा!



  कानपुर ।  महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार घरेलू  हिंसा व दहेज हत्याओं की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं इस वर्तमान समय में कड़े  कदम उठाने की आवश्यकता के साथ सख्त कानून बनाने की जरूरत है इन घटनाओं को संज्ञान में लाने के बाद आरोपियों  को फांसी की सजा देने की मांग करते हैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर  ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में मंडलायुक्त के माध्यम से 15 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा! पूर्व कैबिनेट मंत्री शिव कुमार बेरिया, नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, राष्ट्रीय सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी, प्रदेश महासचिव अशोक यादव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव जिला प्रवक्ता सचिन वोहरा ने पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराई। ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञापन सौंपकर कहा कि महिलाएं छात्राएं घर के बाहर सुरक्षित नहीं है राष्ट्रीय में चैन स्नैचिंग लूट छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्याओं की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाएं, आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए दो डॉग कैचर व्हीकल भी खरीदे गए हैं यह सिर्फ नगर निगम मुख्यालय की शोभा बढ़ा रहे हैं तत्काल आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाते हुए सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम सुअर भ्रमण करते हुए देखे जा सकते हैं पर बीमारियों को प्रसारित करने का एक बड़ा माध्यम है इन पर लगाम लगाने की आवश्यकता है गांधी जयंती 2 अक्टूबर से पॉलिथीन वेन के बाद भी खुलेआम पॉलिथीन के कारखानों का संचालन हो रहा है के कारण बाजारों में चलन है लहरें नाले सीवर लाइन पूरी तरह से पॉलिथीन से फटी हुई है, इनकी सफाई कराने जाने अभिलंब कराए जाने की आवश्यकता है, भरोसे सड़क पर आए दिन भयानक एक्सीडेंट से  चुटहिल व मृत्यु होती है जानवरों से मुक्त नगर निगम आए दिन आवारा जानवरों को पकड़ने का अभियान चलाता है आखिरी में धरातल पर कुछ भी नहीं होता है हमारी मांग है कि ठोस कार्यवाही करके आवारा जानवरों की मुक्ति दिलाई जाए ग्रामीण अंचल में शौचालय योजना में 2 हजार से 5 हजार राशि की वसूली की जा रही है पात्र को निशुल्क लाभ दिलाया जाए, उज्जवला योजना में गैस की बढ़ी कीमतों के कारण गरीबों को जलावन लकड़ी पर खाना बनाना पड़ रहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गोवत पर पूरी तरह गोवध प्रतिबंध लगाया है जिसका फल स्वरुप उत्तर प्रदेश की जनता खासतौर पर किसान आवारा पशुओं से परेशान है इनकी बड़ी तादाद गोवंश की है ! गाय बैल बछड़ा बछिया आदि की ही उपयोगिता गोवंश की तादाद समूचे राज्य में तेजी से बढ़ी है। जय सरकार अब तक इसका समस्याओं का कोई समाधान नहीं कर पाई है जिससे कारण किसान परिवार ग्रामीण आंचल में भुखमरी की कगार पर खड़ा है यह आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है जिस पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सरकार से मांग करती है निकली हुई व्यवस्थाओं को ठीक कराएं। ज्ञापन के दौरान ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, अशोक यादव सलीम अहमद इमरान सिद्दीकी यामीन खान राजपाल गौतम, अमित कठेरिया जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति, शिव कुमार प्रजापति, प्रशांत बागला, विवेक सविता मौजूद रहे।