17वां महोत्सव मनाएंगे श्री बांके बिहारी सेवा समिति


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । श्री बांके बिहारी जी सेवा समिति की ओर से बाग स्थित गीतांजलि गेस्ट हाउस में वार्ता का आयोजन किया गया! वार्ता के दौरान बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बांके बिहारी जी सेवा समिति अपना 17 वार्षिक महोत्सव मनाने जा  रही है! दिसंबर 2019 को प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा जो देर रात प्रभु इच्छा तक चलेगा मौसम का शुभारंभ हनुमान जी के सुंदरकांड के पाठ से होगा! उसके बाद दिनभर भगवान श्री बांके बिहारी राधा रानी के मधुर भजनों से प्रभु को रिझाया जाएगा देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए भजन गायक अपने-अपने भावपूर्ण भजनों से प्रभु को नंगे और वहां उपस्थित सभी लोगों के हृदय को कृष्ण प्रेम से भर देंगे! इस बीच प्रभु को छप्पन भोग बाल भोग और 36 व्यंजन का भोग लगाया जाएगा और साथ ही भगवान के अतिदुर्लभ चरण दर्शन भी कराए जाएंगे! सभी शहर वासियों श्री बांके बिहारी के अद्भुत श्रृंगार एवं भजनों का आनंद उठा पाएंगे! इस वर्ष महोत्सव में भगवान के दरबार को बाग बगीचे का स्वरूप दिया जा रहा है जिससे भगवान मोर के ऊपर विराजमान होंगे दरबार को सजाने के लिए विशेष रूप से जयपुर से कारीगर बुलाया गया है! इस अवसर पर विजय गुप्ता रामसेवक अग्रवाल आशीष खंडेलवाल हाजी रोहित कुमार भगत निखिल महेश्वरी रोहित कुमार भगत आशीष कन्हैया अग्रवाल पंकज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।