हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर ऑल इंडिया माइनोटरी बोर्ड की बैठक छपेड़ा पुलिया मैं कोऑर्डिनेटर डायमंड यूसुफ के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद जियाउल चौधरी संचालन पादरी डायमंड यूसुफ ने बैठक में कहा कि वर्तमान समय में देश की स्थिति पर चिंता व्यक्त है! भारत जिसकी स्वतंत्रता के लिए बिना भेदभाव सभी धर्म के लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी जिसके नतीजे में हमारा देश आजाद हुआ 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ जिसमें बिना भेदभाव सभी देशवासियों की व्यवस्थ की जमानत दी गई परंतु वर्तमान सरकार बिना भेदभाव पूर्ण विलो को लाकर एक और विभाजन कराने की ओर बढ़ रही है जिसका विरोध देश के विद्यालयों व यूनिवर्सिटी ओं से लेकर संपूर्ण भारत में किया जा रहा है! लिहाजा आज की बैठक वर्तमान सरकार से यह मांग करती है कि देश की एकता प्रभुसकता के लिए इस बिल पूर्ण विचार कर इसे वापस ले। बैठक के दौरान चौधरी जियाउल युसूफ मोहम्मद सलीम महबूब आलम आनंद मोनिका, दिलशाद खान स्नेहा लता आदि लोग मौजूद रहे।