कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल एवं कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में बिठूर रोड तिराहे पर महंगे लहसुन के विरोध में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में लहसुन को एक मेज में प्लेटो में सजाया गया तथा तराजू में एक तरफ सोने के जेवर तथा दूसरी तरफ लहसुन को रखकर चला गया जिसमें यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि देश में प्याज के साथ-साथ लहसुन की कीमतें भी आसमान छू रही हैं लहसुन इस समय सोने के भाव बाजार में बिक रहा है यदि ऐसा ही रहा और शासन-प्रशासन ना जागा और जमाखोरों के ऊपर कार्यवाही ना की गई तो लहसुन तो ले और ग्राम के रेट में मिलेगा कार्यक्रम में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी भाग लिया तथा जमकर नारेबाजी की गई महंगा हो गया लहसुन का भाव राम बचाओ राम बचाओ आज नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोगों की लापरवाही के कारण जमाखोरों की लॉटरी लगी हुई है और आम जनमानस महंगाई की मार को झेल रहा है सब्जियों का स्वाद गायब हो चुका है गरीब आदमी की पहुंच से दूर हो चुके लहसुन को जल्द से जल्द सामान्य अवस्था में लाया जाए नहीं तो आंदोलन पूरे प्रदेश में हो सकता है प्रदर्शन के दौरान कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन मनीष पांडे नीरज सिंह राजावत मनोज कलवानी राजेश दुबे रोहित यादव सौरभ मिश्रा स्वामीनाथ गिरी जितेंद्र गुप्ता अनिल शर्मा भोला तिवारी पंकज दुबे सानू द्विवेदी रामजी शुक्ला प्रमोद यादव विशाल वर्मा विकी बाजपेई मिथिलेश गुप्ता विमला कॉल सुमन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
बढ़ती कीमतों को लेकर व्यापारियों ने तराजू में सोने के भाव लहसुन को तौला