दशमेश रंजीत नगाड़ा सभा द्वारा प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन


 कानपुर । दशमेश रंजीत नगाड़ा सभा द्वारा गुरु गोविंद सिंह महाराज के पावन प्रकाश पर्व किए जाने वाले कार्यों के लिए विशेष बैठक प्रधान कमलजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में हवेली गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता संपन्न हुई ।  जिसमें संस्था के सभी सदस्य द्वारा गुरू पर्व को कैसे भव्य रूप से मनाया जाए अपने सुझाव दिए गए संस्था के प्रधान कमलजीत सिंह जी ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी उनकी कमेटी भीषण ठंड को देखते हुए गुरु पर्व पर सूप के स्टॉल लगाएगी साथ ही आवश्यकतानुसार और भी कार्य किए जाएंगे इस मीटिंग में मुख्य रूप से गुरु सिंह सभा के प्रधान हरविंदर सिंह लॉर्ड गुमटी गुरुद्वारे के हरजीत सिंह  समाजवादी युवा सिख मोर्चा के कंवलजीत सिंह मानू को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया और साथ ही दशमेश रंजीत नगारा की ओर से गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व पर 31 दिसंबर को गुरु द्वारा लाटूश रोड से होने वाले कीर्तन में यात्रा के दौरान चार पहिया वाहन मोतीझील तक पहुंचेगी एवं 2 जनवरी को मोतीझील लान में लंगर के समय टमाटर सूप की सेवा की जाएगी!
वार्ता के दौरान प्रधान कमलजीत सिंह बग्गा, आर एस जौहर गुरुचरण सिंह छाबड़ा सलूजा अजीत सिंह छाबड़ा महासचिव मोहनजीत सिंह गंभीर हरविंदर सिंह लॉर्ड, कवलजीत मानूं, आदि लोग मौजूद रहे ।