कानपुर । आए दिन गैस की कीमत वृद्धि को लेकर महिलाओं में आक्रोश है घरेलू बजट बिगड़ता जा रहा है परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है इसी संदर्भ में प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उजमा इकबाल सोलंकी ने बाबू पुरवा चौराहे पर मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाकर विरोध जताया उजमा सोलंकी ने कहा भाजपा सरकार की रुढ़िवादी नीतियां जनता को बर्बादी की ओर ले जा रही है,आए दिन खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमते घरेलू बजट का सत्यानाश कर रही हैं व्यपार चौपट है स्थिति दयनीय हो चुकी है आदमी का जीना मुहाल हो गया है पूंजीपति लोग एक प्याला चाय 500 का पीते उन पर कोई असर नहीं है परंतु गरीब जनता मर रही है! सरकार को बड़ी हुई खाद्य सामग्री कीमत कम करनी चाहिए!जिससे एक आम आदमी की जीवन सामान्य रूप से चल सके!विरोध प्रदर्शन में उज़्मा इकबाल सोलंकी,हसीन फातिमा शबिना,शहिना,चंदानी,सोलंकी,ऐजजशाह,रीशीपाल,शानू,महाज़ीब,एकलव,ओमारफ़ातिमा ,जनाब,शबिना,शहिना,चंदानी,वलजीत सिंह हांजी हसन सोलंकी,रीशीपाल,शानू,महाज़ीब,एकलव ओमार ,आदि मौजूद रहे ।
गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर घरेलू महिलाओं में आक्रोश- उज़्मा इकबाल सोलंकी