जी0एन0के0इन्टर कालेज में द्वितीय सोपान शिविर आज से प्रारंभ


कानपुर । भारत स्काउट्स और गाइट्स के तत्वावधान में जी एन के इन्टर कालेज, सिविल लाइंस में द्वितीय सोपान के बच्चों का तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है।
स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि दिनांक02,03 व 04 दिसंबर 2019 के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में  विधालय के बच्चों को स्काउटिग का इतिहास, प्रतिज्ञा, नियम, टेन्ट लगाना, वी पी 6, शिष्टाचार, गांठे बांधना, हाईक, सर्व धर्म प्रार्थना सभा आदि बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त शम्भू नाथ शिरकत करेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला संगठन आयुक्त एस0एन0शर्मा भाग लेंगे। बच्चों की ट्रेनिंग कौशल कुमार विश्वकर्मा देगे। इस तीन दिवसीय शिविर का आयोजन जी एन के इन्टर कालेज के प्राचार्य अवधेश कटियार क़ीडा शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव, एनसीसी शिक्षक  के  एम शुक्ला, स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा बिशेष सहयोग प्रदान करेगे।