धुरुव ओमर/शाह मोहम्मद
कानपुर । नौबस्ता पुलिस की कल गिरफ्तार हुए ज्वैलरी शॉप शातिर लुटेरे से हुई मुठभेड़। शातिर लुटेरे गोविंद दुबे के पैर में लगी पुलिस की गोली।
आप को बताते चले कि बीते बुधवार को नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंस पुरम स्तिथ वाटर पार्क के पास शिव कुमार गुप्ता की माँ वैभव लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान में असलहों से लैस पांच लुटेरों ने सराफ के बेटे को गन पॉइंट पर ले कर की थी लूटपाट । सराफ का बेटा और पत्नी बदमाशों से भिड़ गए थे कर्मचारियों और क्षेत्रीय लोगों की मदद से तीन बदमाशों को दबोच लिया था । दो बदमाश करीब छह लाख ₹ के जेवर लूट कर भागने में सफल हो गए थे ।
आज सुबह तड़के नोबस्ता पुलिस एक लुटेरे को लेकर माल बरामद करने जा रहे थे पुलिस कर्मी। तभी आरोपी ने सिपाही की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायर कर दिया। जिस के बाद में आत्मरक्षा में पुलिस ने भी चलाई गोली। जिस में आरोपी गोविंद दुबे के पैर में लगी गोली। उन्नाव के अजगैन का रहने वाला है शातिर लुटेरा गोविंद दुबे। एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे गोविंद दुबे पर दर्ज हैं ।