क्रिसमस के अवसर सर पर एक दूसरे को दी मुबारकबाद

हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । सिविल लाइन स्थित मेथाडिस्ट चर्च मैं सुबह से ईसाई धर्म के लोग सुबह से चर्च में प्रभु यीशु की आराधना के लिए पहुंचे जहां पर चर्च के पादरी ने प्रभु यीशु ने अपनी जिंदगी ईसाई समाज के भलाई के लिए जीवन त्याग दिया! खुशियां दो खुशियां बांटो प्रभु यीशु ने यही संदेश समाज में दिया प्रार्थना के बाद लोगों ने क्रिसमस की  बधाइयां दी! न्यू इंडिया चर्च गोविंद नगर में पादरी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में आराधना की गई! समाजवादी पार्टी की पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री नीलम रोमिला सिंह अपने परिवार के साथ सिविल लाइन स्थित मेथाडिस्ट चर्च पहुंची जहां पर उन्होंने सभी ईसाई समाज के लोगों को मुबारकबाद दी ।