क्रिसमस पर्व पर प्रशासन करें सहयोग:  पास्टर्स जितेंद्र


हफ़ीज़ अहमद खान


 


कानपुर । कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि दिसंबर माह में मसीह समाज की ओर से मनाए जाने वाला क्रिसमस पर्व पर प्रशासन का सहयोग पिछले वर्षों से मिलता रहा है इस वर्ष में पूरे महा मैं विभिन्न चर्चों में मनाए जाने वाला क्रिसमस पर्व के लिए शांतिपूर्वक एवं व्यवस्था के लिए प्रशासन के सहयोग के लिए आग्रह करते हैं साथी 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक निकलने वाले केरल्स शाम के 6:00 बजे से रात्रि के 1:00 बजे तक घर घर में जाकर क्रिसमस की बधाइयां देते हैं  उन्हें पुलिस के द्वारा रात में रोका ना जाए तथा 19 दिसंबर को शहर में क्रिसमस दिल्ली मोती झील से क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड तक निकाली जाएगी। कानपुर प्रशासन क्रिसमस के पर्व पर सहयोग करें इसी संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के यहां ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर अध्यक्ष जानसन महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पादरी संजय राज सिंह वरिष्ठ पादरी अजीत एंड सन पादरी अनिल गिलबर्ट प्रदीप राव विजय मोहन अजय दयाल ए बी सिंह राकेश मेसी रवि कुमार संजय अल्विन आदि लोग मौजूद रहे ।