क्या निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने की चल रही तैयारी ?


बिहार की बक्सर जेल में 10 फांसी के फंदे बनाने का आर्डर मिला है देश भर में दोषियों को फाँसी देने के बक्सर जेल में की बनी रस्सी का इस्तेमाल होता है ।
बक्सर जेल के सुपरिटेंडट विजय कुमार अरोड़ा के अनुसार उनसे 10 मनीला रोप तैयार करने को कहा गया है
 उन्होंने बताया है  पता नहीं है कि यह किसके लिए है लेकिन माना जा रहा है की निर्भया दोषियों को फंदे पर लटकाने के लिए के लिए ही ऑर्डर दिया गया है।
बक्सर जेल को फांसी के फंदे का आर्डर मिलने के बाद सवाल ये उठ रहा है कि क्या निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने की तैयारी हो रही है । 16 दिसंबर 2012 को हुई इस घटना के चार दोषियों को फांसी की सजा दी जा चुकी है । वहीं दूसरी तरफ तिहाड़ जेल में हुआ फासी का ट्रायल  ये सकेत दे रहा है ।
सूत्रों की माने तो निर्भया गैंग रेप के चारों आरोपीयो को फाँसी देने की तैयारियां शुरू हो गई है सूत्रों की माने तो 16 दिसम्बर को चारो दोषियों को दी जा सकती है फाँसी । जिस जगह पर दी जानी है फाँसी वहां पर शुरू हुआ साफ सफाई वा मेंटेनेंस का काम । वहीं जेल में फाँसी वाली जगह पर डमी से हुआ ट्रायल जिसमे 100 किलो बालू रेत भरे हुए बोरे को 1 घण्टे तक देखा गया लटका कर। सच्चाई समय के गर्भ में है ।