मोबाइल फोन से निकलने वाली हानिकारक विकि करण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


                हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर के तत्वधान में कैंसर जागरूकता समिति द्वारा मोबाइल फोन से निकलने वाली हानिकारक किरणों का मानव स्वास्थ्य पर दुष प्रभाव विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश यादव का स्वागत एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि मोबाइल हमारे जीवन शैली का हिस्सा बन चुका है इससे निकलने वाली किरणें हमें काफी नुकसान पहुंचाती हैं इसके प्रति जागरूकता फैलाकर हम सभी लोगों को दुष्प्रभाव से बचा सकते हैं कैंसर समिति प्रभारी डॉक्टर शगुफ्ता अंसारी ने मोबाइल विकिरण के हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में बताया कि मोबाइल को सोते वक्त अपने सिर के पास ना रखें अक्सर लोग गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन कान में लगा कर बात करते हैं फिर ऊपर वाली पॉकेट में रख लेते हैं जिससे रेडिएशन हृदय से गुजर कर जाता है जिस से तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है ऐसी समस्याओं से बचने के लिए मोबाइल की जानलेवा किरणों से अपने को बचाएं। डॉ पुष्पा चौधरी मंजू आरती सुधा आदि लोग मौजूद रहे।