नागरिक संशोधन विधेयक के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । महानगर समाजवादी छात्र सभा समाजवादी छात्र सभा अध्यक्ष सिराज हुसैन के नेतृत्व में नागरिक संशोधन विधेयक के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब संविधान बनाया गया जिसमें सभी धर्मों के लोगों देश की आजादी में अपना खून बहा कर देश को आजाद करवाया लेकिन आज को भारत में रहने की आजादी दी गई लेकिन केवल धर्म के नाम पर संविधान में छेड़छाड़ करना समाजवादी पार्टी इस बात को कतई बर्दाश्त नहीं ! क्योंकि इस बिल में मुस्लिम को छोड़कर सारे धर्मों के लोगों को नागरिकता देने की बात कही गई है इसका 25 करोड़ मुस्लिम समाज में भय उत्पन्न हो गया और देश के नार्थ ईस्ट के कई प्रदेशों में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है एक तरह देश की बढ़ती हुई जनसंख्या बहुत दूसरी तरफ केंद्र सरकार नागरिक संशोधन बिल लाकर विदेशियों को देश की नागरिकता जनसंख्या बढ़ा रही है जिसे देश पर भारी बोझ पड़ेगा आजादी से पहले जिन लोगों ने अपनी जाने गवाही देश को आजाद कराया उनकी पीढ़ियों पर ऐसा विधेयक लाकर हृदय को चोट पहुंचाने का कार्य किया! विधायक अमिताभ बाजपेई ने नारेबाजी करते हुए कहा कि देश का संविधान जिंदाबाद, संविधान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी, धार्मिक बंटवारा नहीं चलेगा! हाजी  इरफान सोलंकी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिक संशोधन बिल दोनों सदनों से पास कराया गया जब भारत में सभी धर्मों को एक कहां जाता है वहां पर इस प्रकार का विधेयक लाना मुस्लिम समाज का अहित करना है! विरोध प्रदर्शन में विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हाजी इरफान सोलंकी, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष , मोहम्मद अकरम, पूर्व अध्यक्ष चंद्रेश सिंह, रिजवान उद्दीन सिद्दीकी, आकाश यादव पुण्य जैन एकलव्य ओमार, प्रदीप सिंह, देवेंद्र सिंह मोहित, अमन यादव, रमन यादव, आदि लोग मौजूद रहे ।