कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा महासचिव ने कहा कि कार्यक्रम में मसीही धर्म को अपमानित करने व भददे प्रकार से प्रस्तुत करने के विरोध में भारतीय संविधान में सभी धर्मों को बराबरी का दर्जा देते हुए सम्मान दिया गया है और सभी धर्म के लोगों को अपनी आराधना उपासना पूजा पद्धति का पालन करने का पूरा अधिकार है लेकिन 25 दिसंबर दिन बुधवार को टीवी चैनल के कार्यक्रम में फराह खान बॉलीवुड अदाकार रवीना टंडन बा इंडियन भारती सिंह ने मसीह धर्म के पवित्र शब्द हलोलुययाह को बहुत ही भद्दे प्रकार से प्रस्तुत व उपहास किया इस प्रकार के प्रायोजित कार्यक्रम को हमारे पवित्र पर्व विशेष क्रिसमस के दिन प्रस्तुत किया गया जो कि भारत में विशेष मसीही धर्म के विरुद्ध घृणा फैलाने करने का प्रयास है जिसे पूरे भारत के मसीही धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं मसीही धर्म के लोगों में अत्याधिक रोष है कानपुर पास्टर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सभी पादरी गण एवं समाज यह मांग करता है कि के अंतर्गत किसी धर्म का अपमान करने एवं धार्मिक भावनाएं आहत करने के विरुद्ध कार्यक्रम के आयोजकों निर्देशक फराह खान अभिनेत्री रवीना टंडन व कॉमेडी भारती सिंह पर कठोर कार्रवाई की जाए और यदि यह माफी नहीं मांगते हैं तो विशेष भारती सिंह इन पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए। ज्ञापन के दौरान पादरी जीतेंद्र सिंह पादरी अजीत एंड सन पादरी अनिल गिलबर्ट पादरी ए बी सिंह पादरी संजय राज सिंह पादरी प्रदीप राव पादरी हन्याय पानी पादरी राकेश मेसी पाजी सैमुअल जस पाजी रवि कुमार पाजी आशीष परिहार पादरी इंद्रकुमार हरिसिंह पारसनाथ सिंह मिसेज पूर्णिमा जेंट्स, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
पास्टर्स एसोसिएशन ने विरोध जताकर दिया ज्ञापन