पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई


हफ़ीज़ अहमद खान


 


कानपुर । पूर्व एमएलसी प्रत्याशी कुलदीप यादव ने देश के प्रधानमंत्री को चिट्ठी भेजकर शिकायत दर्ज कराई चिट्ठी में लिखा अत्यंत सुखद बात है कि जब भी आप चुनावी दौरे पर आए तो आप चुनावी मोड में ही यहां पर अपने भाषण दिए और कितना चुनावी फायदा हो जाए वह कार्य किए लेकिन अब आप यहां की कुछ हकीकत को भी देख लीजिए, क्योंकि जो आपको दिखाया जाएगा कि कानपुर में सब अच्छा अच्छा है वह सच्चाई से बहुत दूर होगा मेरा आपसे निवेदन है कि आप चकेरी एयरपोर्ट पर उतर कर जो प्रशासन के द्वारा तय किया गया रूट सड़क मार्ग द्वारा है उसको आप बदल कर आप प्रशासन से कह दीजिएगा कि मैं कार्यक्रम स्थल जो चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में है वहां सड़क मार्ग के द्वारा बाया जीटी रोड जाऊंगा तो आप कानपुर की सफाई स्वच्छता एवं अन्य बहुत सी तस्वीरों की सच्चाई आपके सामने आ जाएगी जो आपको नहीं दिखाई जाएगी।दूसरा आप गंगा बैराज में अटल घाट पर जाएंगे आप प्रशासन और शासन से कह दीजिएगा की गंगा बैराज से 1 किलोमीटर बिठूर की तरफ जल मार्ग द्वारा जाना चाहूँगा तो आपको जो नमामि गंगे में सब कुछ अच्छा अच्छा दिखाया जाएगा उसकी सच्चाई हकीकत आपको पता चल जाएगी तथा गंगा मैया कितनी साफ है वह भी सच्चाई आपको पता चल जाएगी।इसके अलावा आप यहां पर बंद पड़ी मिलो जिनको आप चुनावी दौरों पर बार-बार कहते रहे कि मैं इनको चलवाऊंगा वहां का भी दौरा कर लीजिए जिससे वहां की हकीकत आपको पता चल जाए और यदि आप इनको चलवा दे तो कानपुर का औद्योगिक स्वरूप तो वापस हो ही जाएगा यहां के लोगों को एक बड़ा रोजगार मिल जाएगा तथा आपका चुनावी वायदा था वह भी पूरा करने की कोशिश कर लीजिएगा।इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को आपको देखना है तो हैलट और उर्सला तथा केंद्रीय अस्पताल ईसीआई का औचक निरीक्षण  कर लीजिएगा।केंद्रीय कार्यालय यहां पर हैं सभी विभागों के कहीं एक जगह आप उसका भी निरीक्षण कर लीजिएगा।यह सारी चीजें आपको नहीं दिखाई जाएंगी आपको सब अच्छा अच्छा दिखाया जाएगा आपका रूट वीआईपी रोड चमका दिया गया है सीएसए आप का कार्यक्रम जहां पर है वह चमका दिया गया है अटल घाट चमका दिया गया है लेकिन बाकी सब का सब बदहाल यथास्थिति में है मेरा आपसे निवेदन है इतना कर लेंगे तो कानपुर की सच्चाई आपको पता चल जाएगी नमामि गंगे की सच्चाई पता चल जाएगी और शासन प्रशासन की कार्यशैली भी आपको पता चल जाएगी।