प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या:अभिमन्यु गुप्ता


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । आज सरसैया घाट पर समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पुलिस की गोली से मरे कानपुर के तीनों युवाओं को श्रद्धांजलि दी गई और  कौमी एकता का संदेश देते हुए कानपुर की गंगाजमुनी तहज़ीब ज़िंदाबाद के नारों के साथ सरकार को संदेश देने के लिए गंगा में दीपक छोड़े गए।सभी ने बाबूपुरवा में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से मारे गए तीनों मृतक रईस,आफताब व सैफ के लिए शांति प्रार्थना भी की।ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सम्मति दे भगवान,हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई के नारों के साथ सबने कहा की गंगा जमुनी तहजीब व गणेश शंकर विद्यार्थी हसरत मोहानी के कानपुर को साज़िश के तहत जलाने की कोशिश की गई है।नेतृत्व कर रहे सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सीएए का विरोध संवैधानिक तरीके से दर्ज करवाना सब का मौलिक अधिकार है।कानपुर में भी लाखों लोग सड़क पर उतरे पर किसी ने नही सोचा था की मासूम निर्दोष युवाओं को पुलिस गोली मारेगी।भाजपा सरकार में क्या धारा 144 के उल्लंघन की सज़ा मौत है।भाजपा सरकार को तीनों मौतों की जांच करवानी चाहिए और परिवार को 25 लाख का मुआवजा देना चाहिए।आज हत्या,बलात्कर,राष्ट्र द्रोह के अपराध सांबित होने पर तो सजाए मौत मिलती नहीं तो धारा 144 के उल्लंघन में ये कैसे हुआ।सबको अधिकार है शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने का।पर इस तरह से मासूमों पर गोली चलाकर लोकतंत्र की हत्या हुई है।सपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि जांच के नाम पर निर्दोषों को न फंसाया जाए और उत्तर प्रदेश विशेषकर कानपुर की गंगा जमुनी तहज़ीब को बचाया जाए।हिंसा फैलाने वालों का सपा भी विरोध करती है और ऐसे लोगों को भी चिन्हित करके कार्यवाही हो पर किसी निर्दोष पर आंच न आए।अभिमन्यु गुप्ता, जीतेन्द्र जायसवाल,संजय बिस्वारी,मनोज सोनी, शब्बीर अंसारी,मो शाहरुख,मनोज चौरसिया,सद्दाम हुस्सैन,शेषनाथ यादव,गौरव बकसारिया,मो शारिक,एजाजुल हक़,नवनीत यादव, अलाऊद्दीन,असलम सिद्दीकी, सुफियान,मो असद,सूरज,करण साहनी,पारस गुप्ता, धर्मेंद्र यादव समेत काफी सपाई मौजूद रहे।