प्रियंका रेड्डी की आत्मा की शांति के लिए  अधिवक्ताओं ने किया हवन पूजन

                          मो. अनीस


कानपुर । जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर में अधिवक्ताओं ने डाक्टर प्रियंका रेड्डी की आत्मा की शान्ति हेतु हवन किया। और जिन लोगों ने इस घिनौने कृत्य को किया है उन लोगों को जल्द से जल्द फांसी दिये जाने हेतु हनुमान जी से प्रार्थना की सभी अधिवक्ता गंणो ने अपने अधिवक्ता समाज से निवेदन किया है कि ऐसे दुराचारियों जानवरों की कोई भी  पैरवी न करे और जितना प्रयास हो सके ऐसे लोगों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाने के लिए हम सभी लोग प्रयास करे। सरकार को भी ऐसे मुकदमें के लिए  अलग से कोर्ट का विस्तार करना चाहिए और उन कोर्ट में केवल ऐसे मुकदमें की ही सुनवाई होनी चाहिए। दिन प्रतिदिन की सुनवाई करके अपराधियों को कानून के तहत सजा सुनाई जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट को और उच्च न्यायालय इलाहाबाद को इस पर तत्काल संञान लेना  चाहिए। इन कोर्ट मे स्पेशल जज की नियुक्ति होनी चाहिए ।इससे अपराधियों के दिमाग में भय और कानून के प्रति डर वयाप्त रहेगा ।इस तरह के घिनौने कृत्य को करने से पहले कयी बार विचार करना पड़ेगा।कार्यक्रम का संचालन, विकास सिंह एडवोकेट मंत्री लायर्स एसोसिएशन ने एवं यशू शुक्ला एडवोकेट ,विपिन मिश्रा, सिवेन्दृ, सुशील वर्मा, विक्की मिश्रा, रितेन्दर शर्मा, सन्तोष गुप्ता, योगेन्द्र शर्मा ।कुलदीप शर्मा, राजीव कटियार, विनय मिश्र, जागेन्दृ अवस्थी, आलोक  पाण्डेय, आदि लोग मौजूद रहे ।


Popular posts