प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सपाइयों ने बैंक के लॉकर में जमा काराई  

               हफ़ीज़ अहमद खान



 कानपुर । प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सपाइयों ने विरोध दर्ज करा कर बैंक के लॉकर में प्याज जमा कराया आए दिन प्याज की बढ़ती कीमतें आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है जिसको प्रकरण को देखते हुए आज प्याज कीमतें ₹125 किलो के पार हो चुका है आम जनमानस की खरीद  से बाहर  है उसी के विरोध  स्वरूप समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव उंजमा सोलंकी   व समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू द्वारा  बैंक के अपने लॉकर में प्याज रखने गए  जिस हिसाब से प्याज की रेट   बढ़ते जा रहे हैं ज्यादा प्याज घर पर रखना खतरे से खाली नहीं है (सरकार पर यह तंज कसा) आज वर्तमान की सरकार महंगाई पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है   जहां एक ओर गैस सिलेंडर की रेट बढ़ गए हैं कोई दूसरी ओर प्याज टमाटर लहसुन के रेट भी आसमान छू रहे हैं जिसने मध्यमवर्गीय परिवार कि कमर टोड़ दी है  व इन्हें खरीदने में नाकाम हो  रहा हैं    इसका विरोध करते हुए आज समाजवादी पार्टी कानपुर द्वारा यह प्रदर्शन किया गया    जिससे की सोती हुई सरकार जागे   32 हजार टन प्याज सरकारी गोदामों में पड़ा सड़ रहा है परंतु  समय से बाजार में न पहुंचने के कारण आज यह हालात बने गऐ है की प्याज खाने की प्लेट से गायब हो गया है कालाबाजारी और जमाखोरी पर सरकार का कोई भी अंकुश नहीं रह गया है! जनता त्रस्त है परंतु सरकार मंदिर मस्जिद के मुद्दे पर जनता को उलझा रही है "देश की बेटियां भी सुरक्षित नहीं है" आज देश जिस हालात से गुजर रहा है उसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ वर्तमान की भाजपा सरकार है    जिसकी गलत नीतियों है   हर वर्ग चाहे वह व्यापारी हो सरकारी नौकर हो या प्राइवेट सेक्टर मे सभी लोग त्रस्त हैं ! सिर्फ चंद पूंजीपति लोगों की उन्नति के लिए सरकार काम कर रही है  आज देश की जनता अच्छे दिन का इंतजार कर रही है लेकिन वास्तविकता यह है कि जिस दौर से आज देश गुजर रहा है ऐसे दिन की कल्पना भी नहीं की गई थी ।  इस अवसर पर उजमा सोलंकी,कंवलजीत सिंह,मानू ,हाजी हसन सोलंकी, एजाज शाह ,ऋषि पाल, मोहम्मद शहरोज, आदि लोग मौजूद रहे ।


Popular posts