हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । राष्ट्रीय लोक दल वह उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 69 वीं पुण्यतिथि उनके व्यक्तित्व एवं परिचर्चा राष्ट्रीय लोक दल नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में मनाई गई! अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ सुरेश गुप्ता ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर अट्ठारह सौ पचहत्तर को हुआ था! पुणे आजादी के वक्त 562 राज वाडो को आजाद भारत की तरफ शामिल कर लिया था वे खादी प्रेमी थे सरदार वल्लभ भाई पटेल के 10 अनमोल विचारों के बारे में बताते हुए कहा कि सरदार पटेल ने कहा था कि इस मिट्टी में कुछ अनूठा है जो कई बाधाओं के बावजूद ऐसा महान आत्माओं का निवास कर रहा है ऊंच-नीच गरीब अमीर जाति के भेदभाव को समाप्त कर देना चाहिए! नगर अध्यक्ष उस्मान ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल ने कहा था कि शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है विश्वास और शक्ति किसी महान कार्य को करने के लिए आवश्यक है अच्छाइयां आपके मार्ग में वाचक हैं इसलिए अपनी आंखों को क्रोध से लाल होने दीजिए और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिए आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्य के लिए आंसू बहता हुआ भूखा ना रहे! जब जनता एक हो जाएगी तब उसके सामने कूर से कूर शासक भी नहीं टिक सकता।
इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, सुरेश गुप्ता, अंबर त्रिवेदी अनिल सोनकर नसीम रजा विनोद पांडे लालपुरी दीनानाथ द्विवेदी रिजवान अली दीपक शर्मा सुषमा कुमारी वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।