गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता ने अपने बयान में दोनों आरोपियों का नाम लिया है मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
उन्नाव । अभी हैदराबाद में डॉक्टर ,संभल में एक नाबालिग किशोरी को रेप के बाद जिंदा जलाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि उन्नाव में एक बार फिर मानवता शर्मशार हुई है ।यहां गुरुवार को एक रेप पीड़िता को जमानत पर छूट कर आए दो आरोपियों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जिंदा जला दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।
बिहार थानाक्षेत्र के हिन्दुनगर गांव की है । कुछ दिन पहले ही युवती के साथ रेप हुआ था इस मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था आज युवती इसी मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी । सुबह चार बजे के करीब गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उसके तीन साथियों ने उसके ऊपर मिटटी का तेल छिड़ककर आग लगा दी ।इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया । सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया । जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है ।
गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता ने अपने बयान में दोनों आरोपियों का नाम लिया है । मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है । पीड़िता को जलाया गया है उसे बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है ।उसे लखनऊ रेफर किया गया है । मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी हरीशंकर द्विवेदी, शुभम द्विवेदी, शिवम द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया है । एक अन्य आरोपी फरार है । पुलिस सभी की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है हमने पीड़िता का स्टेटमेंट भी लिया है जो केस में बहुत महत्वपूर्ण होगा डीजीपी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद रायबरेली में यह मुकदमा दर्ज हुआ था ।
उन्नाव मामले में प्रियंका गांधी का रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में किया ट्वीट
यूपी में कानून व्यवस्था पर झूठ बोला कल देश के गृहमंत्री ने झूठ बोला-प्रियंका
सीएम योगी ने साफ साफ झूठ बोला कहा कि कानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी है - प्रियंका
रोज ऐसी घटनाओं को देख मन में दुख होता है, बीजेपी फर्जी प्रचार से बाहर आएं -- प्रियंका