रोटरी क्लबो ने समाज को शिक्षित करने का लिया प्रण



कानपुर । कानपुर एवम् उन्नाव के समस्त रोटरी क्लबो के द्वारा रोटरी इण्डिया लिटरेसी मिशन के अन्तर्गत दिनाँक 15 दिसम्बर 2019 को मर्चेण्ट चेम्बर, सिविल लाइन्स, कानपुर के कमेटी हाल मे साक्षरता मिशन को गति देने हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कानपुर के समस्त रोटरी क्लबो ने एकजुट होकर देश को साक्षर बनाने का प्रण लिया। 
इस अवसर पर मंडल के वर्ष 2020-21 के मंडलाध्यक्ष रो0 दिनेश चन्द़ शुक्ला जी ने सभी को देश को शत प्रतिशत साक्षर बनाने हेतु प्रेरित किया। मुख्य वक्ता मंडल की लिटरेसी चैयर डा0 नवीन मोहिनी निगम ने साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया। वर्तमान समय मे प्राईमरी स्कूलो की दयनीय दशा को ध्यानगत् रखते हुए रोटरी इण्डिया लिटरेसी मिशन ने पाँच स्तरीय योजना बनाई है व गत् 5 वर्षो से इस रणनीति के अन्तर्गत  सम्पूर्ण भारत मे 47243 शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 13439 ई लर्निग सेन्टर बनाये जा चुके हैं। 85197प्रौढ़ साक्षर बनाये जा चुके है। साथ ही उन्हें प्रोजेक्ट डिग्निटी के अन्तर्गत कौशल भी सिखाया जा रहा है ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें। 2142 स्कूलो को उच्चीकृत कर हैप्पी स्कूल मे परिवर्तित किया जा चुका है। 34232 हाशिया पर रहने वाले बालक बालिकाऐं को आशाकिरण योजना  के अनुसार स्कूल भेजा जा चुका है। अन्य प्रदेश की सरकारें इस कार्यक्रम मे सक्रिय सहयोग कर रही हैं। हमारीअपेक्षा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार रोटरी की  इस मिशनरी भावनाओं को अपनी शैक्षिक योजनाओं मे साथ चले तो हम बहुत शीघ्र 74% से 100% पहुँच सकते हैं व हम एक विकसित न कि विकासशील देशका गौरव प्राप्त कर सकते हैं।रो0 विशाल डेम्बला  ने स्वागत भाषण दिया। रो0 राजीव मेहता ने पीपीटी प्रेजेन्टेशन मे सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन रो0 अश्विनी दीक्षित ने किया। धन्यवाद ज्ञापन हैप्पी स्कूल योजना के अध्यक्ष रो0 प्रशांत गुप्ता ने किया।कार्यक्रम मे विशेष रूप से प्रौढ़ शिक्षा के मंडलीय अध्यक्ष डा0रो0जी0एस0निगम, रो0 प्रभात बाजपेयी, अध्यक्ष टीचर सपोर्ट, रो0 विनोद रिषी, रो0 संकल्प भल्ला,रो0संगीता गुप्ता, रो0 उदिता शर्मा, रो0  विनय खण्डेलवाल, रो0 सुधीर गर्ग आदि लोग रहे ।