सड़क दुर्घटना में सपा नेता समेत चार की मौत

 


 


 


फाइल फोटो
कानपुर । शहर के मूलगंज थानाक्षेत्र स्थित कुलीबाजार में रहने वाले मो0 शाहिद (50) पुत्र मो0 हनीस मध्यप्रदेश के छतरपुर में रहने वाले अपने दामाद की मिट्टी में शामिल होने अपने  परिवार के साथ गए थे। मंगलवार की सुबह वह क्वालिस कार up78, Aw 1222 से वापस अपने निवास स्थान आ रहे थे। हमीरपुर की ओर से आते हुए पतारा चौकी के पतारा क्षेत्र के जहांगीराबाद गावँ में उस समय कोहराम मच गया जब उनकी कार घने कोहरे के चलते घाटमपुर हाइवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
शहर में कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई  । जैसे ही ये घटना की खबर मृतको के निवास स्थान कुली बाजार पहुची तो वहां कोहराम मच गया । रिश्तेदार क्षेत्रीय लोग घटना स्थल की ओर रवाना होने लगे घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह घने कोहरे में कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में समाजवादी पार्टी के पूर्व आर्यनगर अध्य्क्ष सरताज आलम मुन्ना समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई । मृतकों के नाम मो शाहिद पुत्र मो हनीस 50 वर्ष मृतक ड्राइवर, सुरैया पत्नी मो शहीद 45 वर्ष मृतक, रिजवाना पत्नी इस्लाम 38 वर्ष मृतक ,सरताज आलम पुत्र जब्बार 34 मृतक ,मोहिंन पुत्र हनीफ 30 वर्ष घायल,अफसाना पत्नी इरफान 30 घायल
मृतकों में एक दम्पति भी शामिल है सभी कुली बाजार निवासी हैं । हादसे में गंभीर रुप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया है।


घाटमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों को घायल हालत में पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कानपुर हैलट के लिये रिफर कर दिया जहां  इलाज चल रहा है। क्षतिग्रस्त कार को हटवाते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।